माना जा रहा है कि पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्रियों ने भी योगी को यूपी में सरकार चलाने का टिप्स दिया है। रिपोर्टों के अनुसार केंद्रीय मंत्रियों ने कहा है कि उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं को यूपी में अमलीजामा पहनाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। योगी ने संसद में दिए अपने भाषण में अखिलेश यादव सरकार द्वारा केंद्र से प्रदेश के लिए आवंटित राशि का बड़ा हिस्सा खर्च न करने का आरोप लगाया। उन्होंने पीएम मोदी द्वारा योगी के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के लिए अनमोदित एम्स समेत अन्य योजनाओं का भी जिक्र किया।
योगी ने सीएम बनने के बाद जिले में लाल बत्ती के प्रयोग पर रोकथाम के लिए आदेश जारी किया। साथ ही अखिलेश यादव सरकार द्वारा नियुक्त सभी गैर-सरकारी सलाहकारों को पद से हटा दिया। योगी मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले। इतना ही नहीं यूपी का सीएम बनने के बाद योगी से मिलने के लिए भाजपा और गैर-भाजपा दलों के सांसदों के बीच होड़ देखी गयी। कुछ सांसद को तो उनसे मिलने के लिए घंटों इतंजार भी करना पड़ा।