फ्लाइट में ऐसा क्या हुआ कि ‘डॅाक्टर गुलाटी’ ने छोड़ दिया शो, पढ़ें झगड़े की पुरी कहानी

0
कपिल
फाइल फोटो
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

कोमेडियन कपिल शर्मा और सुनिल ग्रोवर का झगड़ा आजकल चर्चाओं में छाया हुआ है। मीडिया खबरों के अनुसार दोंनों के बीच का विवाद इतना बढ़ चुका है कि सुनिल ने शो को बाय बाय बोल दिया है। टीम मेंमबर्स के अलावा किसी को भी झगड़े की असल वजह का पता नहीं था लेकिन अब खुलासा हो गया है कि आखिर दोंनों के बीच ऐसा क्या हुआ था कि बात शो छोड़ने तक पहुंच गयी। यहां पढ़ें झगड़े की पूरी कहानी…

इसे भी पढ़िए :  'चप्पलमार' सांसद को ब्लैकलिस्ट करने के बाद..अब एयर इंडिया करेगा कपिल शर्मा पर कार्रवाई! जानें क्यों?

 

झगड़े की शुरूआत कुछ इस तरह हुई कि कपिल अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया से शो कर इंडिया लौट रहे थे। सभी एयर इंडिया की मेलबर्न-दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में थे। घटना पिछले शुक्रवार की है। हिंदुस्तान टाइम्स ने घटना के वक्त फ्लाइट में मौजूद एक चश्मदीद के हवाले से लिखा है- कपिल शर्मा ने विहस्की की एक पूरी बोतल ही गटक ली थी। जब केबिन क्रू खाना सर्व कर रहे थे तो उस वक्त वहां मौजूद पूरी टीम ने खाना शुरू कर दिया। इसी बात से कपिल नाराज हो गए। कपिल अभी भी ड्रिंक कर रहे थे और उन्हें एतराज था कि लोग उनके बिना ही खाना खा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: कश्मीर की आज़ादी को आगे आए पाकिस्तानी सितारे, भारतीय सेना पर लगाया नरसंहार का आरोप

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse