अन्नाद्रमुद के दो फाड़! शशिकला के हिस्से में ‘हैट’, पन्नीरसेल्वम ‘बिजली के खंबे’ पर लड़ेंगे चुनाव

0
पन्नीरसेल्वम

अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के बागी नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने देर रात चुनाव आयोग के आगामी उपचुनाव में अन्नाद्रमुक के ‘दो पत्तियों’ वाले लोकप्रिय चुनाव चिह्न का इस्तेमाल न किए जाने संबंधी निर्देश पर आश्चर्य व्यक्त किया है। एक वक्तव्य में उन्होंने कहा चुनाव आयोग का आदेश एक चकित करने वाला फैसला है। चुनाव के ठीक पहले चुनाव आयोग की तरफ से इस तरह का फैसला मानसिक तौर पर पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि चाहे जो भी हो, हम पार्टी के संस्थापक एम.जी. रामाराव और पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के आशीर्वाद की सहायता से चुनाव चिह्न वापस पाने का फिर से प्रयास करेंगे। वहीं सूत्रों के मुताबिक खबर है कि चुनाव आयोग ने आज शशिकला और पन्नीरसेल्वम को नए चुनाव निशान दे दिए हैं।

इसे भी पढ़िए :  Exit Poll: यूपी में खुद को पीछे देख सपा को हुआ गलती का एहसास, कहा- 'कांग्रेस के साथ गठबंधन का हुआ नुकसान'

शशिकला को अपनी पार्टी के लिए चुनाव निशान ‘हैट’ और पन्नीरसेल्वम खेमे को ‘बिजली का खंभा’ मिला है। पहले खबर थी कि शशिकला के दल को ‘ऑटो रिक्शा’ मिला है। वहीं दोनों पार्टियों को नाम भी अलग-अलग दिए गए हैं। पन्नीरसेल्वम खेमे ने अपनी पार्टी का नाम एआईएडीएमके पुराट्ची थलैवी अम्मा रखा है तो शशिकला कैंप ने अपनी पार्टी का नाम एआईएडीएमके अम्मा रखा है।

इसे भी पढ़िए :  किसी भी तरह चुनाव जीतने पर आमादा हैं पार्टियां