37 के हुए ‘सीरियल किसर’, उनके जीवन से जुड़ी वो बातें जो आप नहीं जानते

0
इमरान हाश्मी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इमरान हाश्मी आज(24 मार्च) 37 के हो गए हैं, सीरियल किसर के नाम से मशहूर यह कलाकार बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बना चुके हैं। इमरान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2003 में बनी फिल्म “फुटपाथ” से की थी, फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिख पाई, लेकिन इमरान इस फिल्म ने लोगों के दिलों में बस गये।

 

2004 में इमरान की दो फिल्में रिलीज़ हुई पहली “मर्डर”, जिसने उन्हें सितारों की ऊंचाई तक पहुचां दिया और दूसरी थी “तुमसा नहीं देखा” जो असफल रही, 2005 इमरान के लिए एक अच्छा साल था, इनकी सारी फिल्में सफल रहीं ।
साल 2006 इमरान के लिए निराशाजनक रहा, कंगना रनौत के साथ आई फिल्म “गैंगस्टर” को छोड़कर इनकी ज्यादातर फिल्में असफल रही। 2007 में इमरान की पहली रिलीज़ “गुड बॉय बैड बॉय” एक असफल थी साथ ही साथ “द ट्रेन: सम लाइंस शुड नेवर बी क्रोस्ड” और “आवारापन” भी असफल रही 2008 की इनकी एकमात्र रिलिज़ “जन्नत” थी जो बहुत बड़ी सफल हो गयी।

इसे भी पढ़िए :  आर्म्‍स एक्‍ट मामले में आज फैसले का दिन, बहन अलवीरा और वकीलों के साथ जोधपुर पहुंचे सलमान खान

 

“राज़ – द मिस्ट्री कंटीन्यूज़” जिसमें इमरान के साथ कंगना रनौत थी, यह सिर्फ इमरान हाशमी और विशेष फिल्म्स की ही अब तक की सबसे बड़ी सफल होरर फिल्म ही नहीं थी, “राज – द मिस्ट्री कंटीन्यूज़” 2009 के मध्य तक की पहली सफल फिल्म है।

इसे भी पढ़िए :  अपने मामा गोविंदा से नाराज हैं कॉमेडियन कृष्णा

 

इनके करियर की चमक इनकी एक्टिंग के अलावा इनके किसिंग सीन्स से भी हैं, इसी कारण इनकी दूसरी फिल्मों में भी किसिंग सीन्स को शामिल किया गया । बॉलीवुड में इनको ‘सीरियल किसर’ का खिताब दिया हैं, इन्होने फिल्म “मर्डर” मे मल्लिका शेरावत के साथ इनके ‘हॉट सीन्स’ काफी चर्चा में रहे हैं “फुटपाथ”,”चॉकलेट : डीप डार्क सीक्रेट”, “कलयुग”, “आवारापन”, “द किलर”, “दिल दिया है”, “गुड बॉय बैड बॉय” और “राज – द मिस्ट्री कंटीन्यूज़” को छोड़कर अपने पूरे फ़िल्मी करियर के दौरान इन्होनें फिल्मों में अभिनेत्रियों को किस किया है। इमरान ने बहुत पहले ही अपनी और किसिंग सीन्स ना करने की और मैच्योर अभिनेता के रूप में पहचान बनाने की इच्छा व्यक्त की है और वो इसमें सफल भी रहें हैं ।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी और सलमान को पछाड़कर सनी बनी लोकप्रियता में नंबर वन, कैसे ?

आइये आपको बताते हैं “सीरियल किसर” की ज़िन्दगी से जुड़ी कुछ ख़ास बातें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse