37 के हुए ‘सीरियल किसर’, उनके जीवन से जुड़ी वो बातें जो आप नहीं जानते

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

1. इमरान ने अपने करियर की शुरुआत 2002 मे बनी फिल्म “राज़” में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की।

2. यह बात जानकार आप हैरान हो जायेंगे कि 2013 के आंकड़ों के मुताबिक़ इमरान की सालाना कमाई 13 मिलियन डॉलर है ।

इसे भी पढ़िए :  'मस्तानी' बनेंगी 'पद्मावती', भंसाली के साथ दीपिका ने साइन की एक और फिल्म

3. करण जौहर के चैट शो “कॉफी विद कारन” में इमरान ने अपनी बेस्ट ऑनस्क्रीन किस जैकलीन फ़र्नान्डिस के साथ बताया और वर्स्ट ऑनस्क्रीन किस मल्लिका सेहरावत के साथ बताया ।

4. इमरान ने 2006 में अपनी बचपन की दोस्त परवीन शाहनी से शादी रचाई जिन्हें वो 6 साल की उम्र से जानते थे ।

इसे भी पढ़िए :  आमिर खान बनाएंगे 'महाभारत', फिल्म में निभाएंगे यह खास किरदार

5. 2014 में इमरान के 4 साल के बेटे अयान को फर्स्ट स्टेज कैंसर बता दिया गया था, इस खबर से उनके फैंस का भी काफी दिल टूटा, हालांकि आज उनका बेटे कैंसर की लड़ाई जीत चुका है और इमरान ने अपनी ज़िन्दगी से जुड़ी इस घटना पर किताब लिखने का एलान भी कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखें- कौन हैं सलमान के सबसे खास दोस्त
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse