आर्म्‍स एक्‍ट मामले में आज फैसले का दिन, बहन अलवीरा और वकीलों के साथ जोधपुर पहुंचे सलमान खान

0
सलमान खान

बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान के लिए आज का दिन अहम रहेगा, सलमान की आर्म्स एक्ट केस में जोधपुर में आज सुनवाई होने वाली है। सुनवाई के लिए सलमान खान मंगलवार की शाम को जोधपुर पहुंच गए। 18 साल पुराने आर्म्स एक्ट उल्लंघन मामले में आज अदालत सलमान खान के खिलाफ बड़ा फैसला सुना सकती है।

गौरतलब है कि 1998 में जोधपुर में ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान पर अवैध रुप से हथियार रखने का आरोप लगा था। इस मामले की सुनवाई में शामिल होने के लिए सलमान अपनी बहन अलवीरा और वकीलों के साथ जोधपुर पहुंचे हैं।

इसे भी पढ़िए :  सलमान खान ने आमिर खान को दी सलाह : 'दंगल' में न दिखाएं सिक्स पैक ऐब्स

क्या है आर्म्स एक्ट के तहत केस?

एक और दो अक्टूबर 1998 की रात जोधपुर के पास कांकाणी में दो काले हिरण के शिकार का आरोप सलमान खान पर लगा। आरोप है कि शिकार के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार एक पिस्टल और एक राइफल का लाइसेंस खत्म हो गया था और इन हथियारों के लाइसेंस का रिन्यूअल नहीं कराया गया था। 15 अक्टूबर 1998 को आर्म्स एक्ट की दो धाराओं 3 बटा 25 और 3 बटा 27 के तहत सलमान खान पर केस दर्ज हुआ।

इसे भी पढ़िए :  कोर्ट में राम रहीम का बैग उठाने के कारण, हरियाणा के डिप्टी एडवोकेट जनरल को किया गया बर्खास्त

सलमान खान के खिलाफ अक्तूबर 1998 में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 और 3/27 में मामला दर्ज किया गया था। धारा 3/25 के अनुसार वैध लाइसेंस के बगैर हथियार रखना। ये हथियार अवैध माने जाते है। और इस धारा के तहत अधिकतम तीन साल की सजा प्रावधान है।

वहीं धारा 3/27 के तहत अवैध तरीके से हथियारों को रखने के साथ उनका दुरुपयोग करना। यदि यह साबित हो जाता है तो अधिकतम सात साल की सजा का प्रावधान है। यदि उन्हें दोषी पाया जाता है तो देखने वाली बात होगी कि सलमान को कितनी सजा दी जाती है। यदि तीन साल से अधिक की सजा सुनाई जाएगी तो उन्हें हाथों हाथ जेल जाना पड़ेगा। तीन साल से कम अवधि की सजा होने पर उन्हें इसके खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करने और जमानत हासिल करने का समय दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  अब अदालत ने विजय माल्या को 'भगोड़ा' घोषित किया, संपत्ति को जब्त करने के दिए आदेश