राष्ट्रपति के बेटे को कुत्ते ने काटा, अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत

0
राष्ट्रपति

पश्चिम अफ्रीकी देश गांबिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आडमा बैरो के बेटे की एक कुत्ते के काटने से मौत हो गई। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बैरो के 8 वर्षीय बेटे हबीबू बैरो को रविवार को कुत्ता काटने के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

हाल ही में बैरो का राष्ट्रपति के तौर पर चुनाव किया गया है।  सुरक्षा कारणों से बैरो इस समय सेनेगल में हैं। वे गुरुवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। लेकिन शपत लेने से पहले ही उनके परिवार में ये बड़ा हादसा हो गया। जिससे पूरा परिवार गम के सैलाब में डूब गया।

इसे भी पढ़िए :  फिदेल कास्त्रो की मौत पर अमेरीका का ये शहर मना रहा है जश्न

सूत्र ने कल बताया, ‘‘कुत्तों द्वारा काटे जाने के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बैरो के बेटे हबीबौ की रविवार की शाम को मौत हो गयी।” हबीबौ 51 वर्षीय बैरो की पांच संतानों में से एक था।

बैरो के बेटे का राजधानी बांजुल के उपनगर कनिफिंग में कल दोपहर को अंतिम संस्कार किया गया। इस संबंध में खुद बैरो की तरफ से कोई जानकारी नहीं आयी है।

इसे भी पढ़िए :  विदाई भाषण में बोले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी " समाज को हिंसा से मुक्त होना चाहिए "

बैरो क्यों नहीं शामिल हो पाए बेटे के अंतिम संस्कार में?

आडमा बैरो ने पिछले साल देश में हुए राष्‍ट्रपति चुनाव जीता था लेकिन 1994 से ही इस पद पर मौजूद राष्‍ट्रपति याहया जामेह ने हारने के बावजूद पद छोड़ने से इनकार कर दिया और चुनाव नतीजों को नहीं माना था।

याहया ने आडमा को राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। पर सोमवार को चीफ जस्टिस ने मामले में किसी तरह का आदेश देने से मना कर दिया था। अब गुरुवार को आडमा बैरो के शपथ ग्रहण समारोह का रास्‍ता साफ हो गया है। इन सब मौजूदा परिस्थितियों में गांबिया के क्षेत्रीय निकाय इकोवॉस ने बैरो से गुरुवार तक सेनेगल में ही रहने का अनुरोध किया है।

इसे भी पढ़िए :  नाइजर के शरणार्थी शिविर पर हमला, 22 सैनिकों की मौत

पश्चिम अफ्रीकी देश गांबिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आडमा बैरो की तस्वीर