पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी आम आदमी पार्टी (आप) को तगड़ा झटका लग सकता है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक आप के नेता कुमार बीजेपी में शामिल हो सकते है। ऐसा माना जा रहा है कि विश्वास को आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में उतारा भी जा सकता है। विश्वास साहिबाबाद की सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि कुमार विश्वास के साथ बातचीत अंतिम चरण में है और इस बारे में फैसला लिए जाने में ज्यादा देर नहीं की जाएगी क्योंकि यूपी चुनाव के लिए प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।
इस बारे में औपचारिक ऐलान से पहले विश्वास बीजेपी चीफ अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। यह मुलाकात बीजेपी के लखनऊ स्थित यूपी ऑफिस में हो सकती है। विश्वास ने आप के टिकट पर अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। अब वह गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने को इच्छुक हैं।
अगले स्लाइड में पढ़ें – आखिर क्यों आप पार्टी को छोड़ बीजेपी का दामन थाम रहे हैं कुमार विश्वास? क्या है नाराजगी की वजह ?