यूएस में सिख युवती पर नस्लीय हमला, ‘अमेरिका से बाहर जाने’ को कहा

0
अमेरिका
source: NBT
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमेरिका के कैंजस में भारतीय इंजिनियर की हत्या से भारत अभी तक नहीं उबर सका है कि वहां नस्लीय घृणा का एक और मामला समने आया है। खबरों के मुताबिक, भारतीय मूल की एक सिख युवती पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए एक अमेरिकी ने उसे वापस ‘लेबनान’ लौट जाने को कहा।

इसे भी पढ़िए :  21 हजार डॉलर में नीलाम हुआ आइंस्टीन का खत

 

साथ ही इस शख्स ने राजप्रीत एयर (Heir) नाम के इस युवती से यह भी कहा कि यह देश तुम्‍हारा नहीं है। अमेरिकी युवक ने कहा, ‘गो बैक टू लेबनान, यू डोंट बिलॉंग इन दिस कंट्री।’ दक्षिण-एशिया मूल के लोगों के खिलाफ हेट क्राइम का यह नया मामला है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप ने दी धमकी, कहा- आग से खेल रहा है ईरान, याद रखें मैं ओबामा जैसा दयालु नहीं

 

न्यू यॉर्क टाइम्स की एक खबर के अनुसार, राजप्रीत अपनी एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शिरकत करने के लिए सबवे ट्रेन से जा रही थीं। इसी यात्रा के दौरान ट्रेन के अंदर एक अमेरिकी श्वेत नागरिक उन पर चिल्लाने लगा। राजप्रीत ने अपने साथ हुए इस वाकये का एक विडियो अखबार के ‘दिस वीक इन हेट’ सेक्शन में अपलोड किया है। न्यू यॉर्क टाइम्स का यह सेक्शन राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा सत्ता में आने के बाद से अमेरिका भर में बढ़ रहे नस्लीय भेदभाव और नफरत के मामलों पर फोकस करता है।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक से घबराए पाकिस्तान ने उठाए ये कदम...

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse