शर्मनाक: चार घंटे पहले जन्मी बच्ची को जिंदा जमीन में दफ़ना दिया, लेकिन….

0
बच्ची

जयपुर: जयपुर एक नवजात बच्ची जो केवल 4 या 5 घंटे पहले जन्मी थी, उसे जिंदा दफनाने की शर्मनाक हरकत सामने आई है। घटना राजस्थान के जयपुर की है, जहां गांव वालों ने बच्ची के छोटे पैरो को जमीन के निकलते हुए देखा। गांव वालों के मुताबिक ये दोनों पैर हिल रहे थे और जब उन्होंने देखा तो बच्ची जिंदा थी।

इसे भी पढ़िए :  आजादी के 70 साल बाद भी... अंधेरे में उत्तराखंड के 82 गांव

लोगों ने उसे जल्द ही नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। बच्ची की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। गांव वालों ने उसे जल्द ही नजदीक के मदद करने वाले आलोक रंजन ने कहा कि बच्ची को कपड़े में लपेट कर जमीन में दफ़ना दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  ‘ RSS मंदिरों में हथियार जमा कर रहा है ’

हमले देखा कि कपड़े से 2 छोटे पैर बाहर आ रह थे, जो कि हिल रहे थे। इसके बाद हमने करीब जाकर देखा तो बच्ची जिंदा थी। स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर चिंतामणी मिश्रा ने बताया कि आशा नाम की महिला जो अंजीरा पंचायत से जुड़ी हैं, वे बच्ची को यहां लेकर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि 4 या 5 घंटों पहले जन्मी बच्ची को जब यहां लाया गया उसकी हालत काफी गंभीर थी। उसको यहां बेहतर इलाज दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  बीमार कैदियों की रिहाई जनहित नहीं: हाईकोर्ट