मुश्किल में पीके, छिन सकता है राज्यमंत्री का दर्जा

0
पीके
फोटो साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नीतीश कुमार के सलाहकार और बिहार विकास मिशन के कर्ताधर्ता पीके यानी प्रशांत किशोर मुश्किलों में फंसते दिख रहे हैं। पीके यानि प्रशांत किशोर कहां हैं ये सवाल बीजेपी नेता सुशील मोदी बार-बार नीतीश कुमार से पूछ रहे हैं, लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। बिहार के ही राजेश कुमार जायसवाल नाम के शख़्स ने पीके के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में ‘क्यूँ वारंटो’ दाख़िल किया है। इसमें संविधान की कुछ धाराओं का ज़िक्र कर ये सवाल उठाया गया है कि आख़िर प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री के परामर्शी सलाहकार के पद पर क्यों बहाल किया गया, और उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा क्यों दिया गया ?

इसे भी पढ़िए :  प्याज, दही, तेल की बोतल, रस्सी और चादर है कर्नाटक पुलिस के नए हथियार, जानें उपयोग

अगर प्रशांत किशोर को ये पद दिया भी गया तो नियम ये कहता है कि अगर छह महीने तक मंत्री परिषद का कोई सदस्य अगर मंत्रिमंडल के काम में भाग नहीं लेगा तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। राजेश के मुताबिक प्रशांत किशोर जब से बिहार विकास मिशन के कर्ताधर्ता बने हैं और राज्य मंत्री का दर्जा उन्हें मिला है तब से वो एक बार भी मंत्रीपरिषद के किसी भी मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं और ना ही बिहार विकास मिशन के कार्यालय में आए हैं। ऐसे में उन्हें वेतन और भत्ता क्यों दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  मीटिंग में भावुक हो गए थे अखिलेश, कहा ‘अब कोई नहीं मेरा’, फाड़ी गई अमर सिंह की तस्वीर

अगले पेज पर जानिए- क्या होता है ‘क्यों वारंटों’

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse