MCD चुनाव: लालू भी कूदेंगे दिल्ली के दंगल में

0
MCD
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली MCD चुनाव में लालू यादव, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान भी अपना दम-खम दिखाने की तैयारी में हैं। इन सबकी तैयारी है देश की राजधानी दिल्ली में अपनी धाक जमाने की। इसकी वजह भी है। दिल्ली की आबादी में लगभग 30 से 40 लाख तक बिहारी और पूर्वांचल के मतदाताओं की तादाद है। इन सभी मतदाताओं को अलग-अलग दलों की तरफ से वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल भी किया जाता है। लेकिन, पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त बिहार और पूर्वांचल के मतदाताओं ने आप के नेता अरविंद केजरीवाल को एकतरफा समर्थन देकर दिल्ली के तख्त पर बैठा दिया था। इसके बाद से ही बिहार और पूर्वांचल के बडे नेता दिल्ली में अपनी जमीन तलाशने में लग गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  ‘आंदोलन की आड़ में करोड़पति बन गया हार्दिक पटेल’

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी बिहार में सत्ता में आने के बाद अब दिल्ली MCD में अपनी हाजिरी लगाने की तैयारी में हैं। आरजेडी की नजर बुराड़ी, किराड़ी और पूर्वी दिल्ली के उन क्षेत्रों पर है जहां बिहारी मतदाताओं की तादाद सबसे ज्यादा है।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश यादव को मजबूरी में करना पड़ा था कांग्रेस से गठबंधन! पढ़ें अंदर की खबर

सूत्रों की माने तो आरजेडी MCD में करीब 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। लालू यादव के बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर सकते हैं। जबकि, पार्टी सुप्रीमो लालू यादव भी उन इलाकों में अपना दमखम दिखा सकते हैं जहां पार्टी की उम्मीदवारी मजबूत होगी।

इसे भी पढ़िए :  जब इश्क बना 'नासूर'... तो लेसबियन युवती ने मौत को लगाया गले

अगले पेज पर पढ़िए- नीतीश भी दिखाएंगे दिल्ली में दम

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse