सीएम योगी का नया फरमान, सरकारी अधिकारियों के जींस-टी शर्ट पहनने पर लगाई रोक

0
योगी
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी के नवर्निवाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आते ही हलचल मचा दी है। सरकारी कर्यालयों में गुटखा खाने पर रोक लगाने से लेकर प्रदेश में लड़कियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मनचलों पर लगाम कसने के लिए एंटी रोमियो स्कवैड बनाया है। और अब यूपी के किसी भी कार्यालय में टी-शर्ट और जींस पहने पर कठोर कार्रवाई शुरू हो गई है।सीएम द्वारा लगाई गई इन पाबंदियों का असर दिखना भी शुरू हो गया है। सुल्तानपुर के मुख्य विकास अधिकारी ने अपर सांख्यिकीय अधिकारी को जींस पैंट पहनकर कार्यालय में आने पर नोटिस थमा दिया है।

इसे भी पढ़िए :  टीवी शो के दौरान बीजेपी नेता निर्मला सीतारमन और जेएनयू छात्र के बीच गरमा-गरम बहस

 

योगी सरकार ने सिर्फ अधिकारियों को ही नहीं बल्कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को भी फॉर्मल कपड़े पहनकर आने और क्लास के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी है। इससे पहले सिर्फ छात्रों को ही समय पर स्कूल आने और मोबाइल से दूरी बनाने का निर्देश दिया जाता रहा है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब शिक्षकों को भी मोबाइल से दूरी बनाने और स्कूल में समय पर आने के लिए निर्देश जारी किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी की फटकार के बाद पहली बार क्या बोले स्वामी?

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse