Use your ← → (arrow) keys to browse
बिहार के अररिया में इंडो-नेपाल बॉर्डर के जोगबनी से एसएसबी ने दो रेडबुआ सांप को जब्त किया है. दोनों रेडबुआ सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी एस समझदार ने बताया कि रविवार देर रात इंडो- नेपाल के पिलर संख्या 180/1 के समीप कार्रवाई की गई जिसमें इन सांपों को बरामद किया गया हालांकि सांप तस्कर फरार होने में सफल हो गया. फिलहाल दोनों सांपों को एसएसबी ने वन विभाग को सौंप दिया है.जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी एस समझदार ने बताया कि रेडबुआ सांप दुर्लभ प्रजाति का सांप है जो भारत में यूपी और खासतौर से राजस्थान के इलाकों में पाया जाता है.
अगले पेज पर जानिए- क्यों इतना महंगा है ये सांप
Use your ← → (arrow) keys to browse