उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा सांप्रदायिक तनाव, बदायूं के बाद हापुड़ में भी भड़की नफरत की आग

0
तनाव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश के बदायूं के सिसरका गांव में सोमवार से ही तनाव का माहौल है। दरअसल हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने गांव में पहुंचकर बन रही मस्जिद को लेकर कथित तौर पर बयानबाजी की। स्टेशन हाउस अफसर के मुताबिक साध्वी ने कहा कि वह अवैध जमीन पर कोई भी ढांचा नहीं बनने देंगी। उन्होंने यह भी बताया कि साध्वी ने उस जगह का भी दौरा किया था। पिछले शुक्रवार को गांव में उस वक्त सांप्रदायिक झड़प हुई थी जब मुसलमानों ने पहली बार नमाज अदा की। मुस्लिमों ने बताया कि गांव के पूर्व प्रधान ने उन्हें यह जमीन डोनेट की थी, लेकिन हिंदुओं ने ढांचे को अवैध बता दिया।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम स‌िंह ने क‌िया आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

बदायूं के बाद हापुड़ जिले के उपेदा गांव में भी दो समुदायों में झड़प के बाद पिछले एक हफ्ते से स्थिति तनावभरी है। एक समुदाय के युवकों पर हमले के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और दो आरोपों को गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता शाकिब के पिता निजाम ने बताया कि अन्य समुदाय के 4 युवकों ने 29 मार्च को शाकिब, उसके कजिन समीर, सुहैल और उनके अंकल साबू पर उस वक्त आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जब वह नमाज अदा कर लौट रहे थे। निजाम, शाकिब और अन्य बहस में नहीं पड़े और घर लौट आए। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद भी आरोपी उनका पीछा करते रहे और उन पर हमला कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  लखनऊ में पहली बार हुआ व्हीलचेयर क्रिकेट, वीडियो देखिए
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse