मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद: जयराम नरेश

0

दिल्ली
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने खिलाफ लगाए गए केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के आरोपों को ‘‘बेबुनियाद’’ बताते हुए कहा कि खुद माफी मांगने के बजाय पर वह चाहती हैं कि हम माफी मांगे।

कौर ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद रमेश ने उनके साथ ‘‘र्दुव्युवहार’’ किया था।

इसे भी पढ़िए :  राज्यसभा में मोदी सरकार को झटका, विपक्ष ने पास करवाया संशोधन बिल

कौर ने राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को लिखकर रमेश तथा कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की मांग की है। उन्होंने दोनों पर उनके खिलाफ ‘‘अपमानजनक भाषा’’ का प्रयोग करने का आरोप लगाया है जिसके कारण ‘‘बतौर महिला और मंत्री दोनों ही रूपों में उनका अपमान हुआ।’’ शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखदेव सिंह ढिंढसा ने भी दोनों नेताओं के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया है, जो सभापति के पास लंबित है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी ने गुजरात में फूंका चुनावी बिगुल, बोले- बाहरी को नहीं सिर्फ कार्यकर्ताओं को देंगे टिकट

रमेश ने कहा कि सभापति द्वारा पूछे जाने पर वह और रेणुका अपना पक्ष स्पष्ट करेंगे।