सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव सरकार की एक और स्कीम को बंदर करने का फैसला किया है। योगी ने अखिलेश सरकार की प्रमुख समाजवादी आवास स्कीम को बंद कर दिया है। योगी ने स्कीम बंद करते हुए राज्य में अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को अफोर्डेबल हाउस दिलाने की स्कीम को जनता के सामने रखा है।
केन्द्र में मोदी सरकार बनने के बाद देशभर में अफोर्डेबल हाउस (सस्ता घर) दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को लांच किया गया था। इस योजना को उत्तर प्रदेश में तरजीह देने की जगह राज्य में तत्कालीन अखिलेश यादव की सरकार ने समाजवादी आवास योजना को लांच किया था।
समाजवादी आवास योजना के तहत राज्य में मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग को 2 बेडरूम वाला सस्ता घर देने का वादा किया गया था। इस योजना के तहत समाजवादी पार्टी की सरकार की कोशिश 2016 तक 3 लाख लोगों को यह सस्ता घर देने का लक्ष्य था।