अयोध्या में रामनवमी मेले में भगदड़ से एक महिला की मौत, प्रशासन ने झाड़ा पल्ला

0
अयोध्या

अयोध्या में रामनवमी के मौके पर आयोजित मेले में भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। घायलों की तादाद और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि राम लला के दर्शन के लिए जाते समय ये हादसा हुआ।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: अयोध्या में मुस्लिम कारसेवकों ने लगाए 'जय श्री राम' के नारे, एक ट्रक ईंट लेकर पहुंचे राम मंदिर बनाने

हालांकि प्रशासन घटना को भगदड़ मानने से इनकार कर रहा है, फैजाबाद के एसएसपी अनंत देव ने बताया है कि कनक भवन मंदिर में काफी भीड़ थी, इसी दौरान वहां एक महिला श्रद्धालु का दम घुटने लगा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई, उन्होंने भगदड़ की बात को खारिज किया है।

इसे भी पढ़िए :  शेरों से घिरी एंबुलेंस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फोन पर संपर्क से हुई डिलीवरी

हालांकि चश्मदीदों के मुताबिक मंदिर में भीड़ काफी ज्यादा थी, जिसके चलते वहां भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए, लोग भागने लगे और गिरने लगे, एक महिला खुद को संभाल नहीं पाई और नीचे गिर गई। चश्मदीदों का कहना है भीड़ के नीचे दबने से महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं।

इसे भी पढ़िए :  सोपोर में सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर