सिर्फ 5 मिनट में 462 करोड़ में बिक गया ये हीरा, इसकी खासियत जानकर हैरान रह जाएंगे

0
दुर्लभ

दुनिया के सबसे दुर्लभ हीरों में से एक ‘पिंक स्टार’ 7.12 करोड़ डॉलर (462 करोड़) की रिकॉर्ड कीमत पर बिका। इसकी नीलामी हांगकांग के सोथबे ऑक्शनहाउस में हुई, जिसे पांच मिनट के अंदर ही खरीद लिया गया। सोथेबे की एशिया क्षेत्र की प्रेसिडेंट पैट्टी वांग ने कहा कि 59.6 कैरेट के इस हीरे को हांगकांग के ज्वैलर चो ताई फूक ने खरीदा।

इसे भी पढ़िए :  IPL खिलाड़ियों की नीलामी LIVE: पढ़िए-किस खिलाड़ी की लगी कितनी बोली और कौन-कितने में बिका?

बता दें कि अंडे के शेप वाला ये हीरा अबतक का सबसे बड़ा पॉलिश हीरा है। गौरतलब है कि साल 2013 में इस हीरे की 8.3 करोड़ डॉलर में बोली लगी थी। हालांकि बाद में खरीददार ये राशि नहीं दे पाया। इसके चलते ये सौदा रद्द हो गया था। इस हीरे को तराशने में कुल दो साल लगे थे।

इसे भी पढ़िए :  स्पेक्ट्रम नीलामी से सरकार को मिलेंगे 5.66 लाख करोड़ रुपए

बता दें कि साल 2003 में इस हीरे को जिनेवा के स्मिथसोनियन नेशनल म्यूजियम में सबसे पहले पब्लिक के सामने लाया गया था। ताई फूक कंपनी ने इस खरीददारी को ब्रांड की 88वीं एनिवर्सरी और अपने फाउंडर को डेडिकेट किया है। इस हीरे की बिक्री से पहले सबसे बड़ी नीलामी का रिकॉर्ड ओपनहाइमर ब्लू डायमंड के नाम था, जिसकी नीलामी बीते साल मई में 5 करोड़ डॉलर में हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  आज नीलाम होगा माल्या का प्राइवेट प्लेन, नहीं मिल रहे खरीदार