उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा की गई कर्ज माफी पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राज बब्बर का कहना है कि सारे किसानों का कर्जा माफ होना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी जुबान रखनी चाहिए।
आज तक के मुताबिक राज बब्बर ने कहा कि योगी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है लेकिन वह आंशिक है। वे कहते हैं कि प्रधानमंत्री को अपनी जुबान रखनी चाहिए और प्रधानमंत्री के कहे अनुसार सभी किसानों के कर्ज माफ होने थे। उन्होंने कहीं कोई कंडीशन नहीं लगाई थी. बात पूरी तरह कर्जमाफी की थी।
राज बब्बर ने कर्ज माफी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मेहनत रंग लाई। उन्होंने 30 दिन तक पूरे उत्तरप्रदेश में 3000 किलोमीटर की किसान यात्रा की थी। प्रधानमंत्री पर कर्जमाफी के लिए दबाव बनाया। यही वजह रही कि प्रधानमंत्री के चुनावी वादे पर यूपी के लघु और सीमांत किसानों का कर्ज माफी किया गया।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर