योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आगरा जोन के 8 जिलों में कुल 118 दागी पुलिसवालों को हटा दिया है। इनमें 10 इंस्पेक्टर, 20 दरोगा और 88 सिपाही शामिल हैं, हटाये गये अधिकतर पुलिसवालों पर अपराधियों के साथ साठ-गांठ का आरोप है।
योगी सरकार में कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही सोमवार को जब कृषि भवन पहुंचे तो भड़क उठे। वह अचानक दफ्तर पहुंचे और अधिकारियों की अनुपस्थिति देख बिफर पड़े। मंत्री ने अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई। सूर्यप्रताप शाही ने इसके बाद कृषि भवन में ताला लगवा दिया है, मंत्री कुछ देर बाद अधिकारियों पर एक्शन लेंगे।
लगातार कड़े फैसले रही उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब प्रदेश में एक ओर बड़ा फैसला ले सकती है। राज्य सरकार अब सूबे में एसिड बेचने वालों के खिलाफ एक्शन लेगी। राज्य सरकार ने राज्य के सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी किया है कि एसिड रखने और बेचने की प्रक्रिया की कड़ी मॉनिटरिंग की जाये।