बांग्लादेश के एक क्रिकेट क्लब ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो क्रिकेट के इतिहास में आजतक कोई टीम नहीं कर पाई. इस क्लब ने जीत के लिए मिले 88 रन के लक्ष्य को महज़ चार बॉलों में पूरा कर लिया. एक बॉलर ने एक ओवर में 92 रन दे डाले. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे हुआ?
ढाका में खेली जा रही सेकंड डिविज़न क्रिकेट लीग में लालमटिया टीम के गेंदबाज़ सुजोन महमूद ने अपने ओवर में सिर्फ 4 गेंदें ही फेंककर 92 रन लुटाए, जिसमें 65 रन वाइड (13 गेंदों में) और 15 रन तीन नो बॉल डालकर दिए. ये एग्जोम क्रिकेटर्स की पारी का पहला ही ओवर था और इस टीम ने इस तरह 10 विकेट से जीत अपने नाम कर ली.
लेकिन ऐसा नहीं है कि ये कारनामा ख़राब गेंदबाज़ी की वजह से हुआ हो, बल्कि ऐसा अंपायर के खिलाफ प्रोटेस्ट के चलते हुआ. महमूद ने अंपायर के विवादास्पद निर्णयों के विरोध में ऐसी बॉलिंग की. बॉलर मेहमूद को पूरी टीम का समर्थन था.
अगले पेज पर देखिए टीम का स्कोरकार्ड

































































