सऊदी अरब में बेटा बना बंधुआ मजदूर, मां बाप तीन साल से कर रहे हैं इंतजार

0
सऊदी

राजस्थान में चूरू जिले के लाछडसर गांव के श्रवण कुमार मेघवाल के वृद्ध माता-पिता उसके इंतजार में हैं. गांव लाछउसर का श्रवण कुमार पिछले तीन सालों से सऊदी अरब में अपनी जिन्दगी के सबसे बुरे दिन काट रहा है. आरोप है कि उसे बंधुआ मजदूर के रूप में बिना पगार काम करना पड़ रहा है.उसके बुजुर्ग माता-पिता का कहना है कि उसे सऊदी अरब में बंधक बना लिया गया है. यही नहीं, उसके पासपोर्ट भी जब्त कर लिये गये हैं. पासपोर्ट और कागजात के अभाव में श्रवण कुमार की वतन वापसी के सभी रास्ते बन्द हैं.

इसे भी पढ़िए :  कड़ी सुरक्षा के साथ बेंगलुरू से गुजरात लौटे सभी 44 कांग्रेसी विधायक

श्रवण कुमार के माता-पिता की हालत ऐसी है कि चार कदम चलते ही सांसे फूलने लगती हैं, उन्हें घर में पानी पिलाने वाला कोई नहीं. एक मां जिसकी आंखें तीन साल से अपने बेटे की राह देखते पथरा सी गयी हैं. कुछ यही हालत उसके पिता की भी है जो यह भी नहीं जानते कि सऊदी अरब दुनिया के मानचित्र पर कहां है. इन्हें तो बस इतना ही पता है कि उनका बेटा घर की माली हालत को देखते हुए सात समंदर पार गया था, पर पिछले तीन साल से घर नहीं लौटा है. नाउम्मीदी के बाद भी दिल में उम्मीद की रोशनी लेकर इस बुजुर्ग दंपत्ति ने चूरू जिला कलेक्टर ललित गुप्ता से अपने बेटे की वतन वापसी की मांग की है.

इसे भी पढ़िए :  पत्रकार जे डे हत्याकांड: सीबीआई ने कहा जे डे की हत्या किताब लिखने के कारण हुई