गिरिराज ने दिया नीतिश और ममता को चैलेंज, कहा ‘हिम्मत है तो मुसलमानों का तजिया रोक कर दिखाएं’

0
गिरिराज

पश्चिम बंगाल के वीरभूमि जिले में हनुमान जयंती के मौके पर निकाले गए जुलुस पर वहां की सरकार द्वारा की गई कार्रवाई और लाठीचार्ज की केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने निंदा की है. पटना पहुंचे बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर हिम्मत है तो हिंदुओं के जुलुस को रोकने वाली ममता बनर्जी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार मुसलमानों के तजिया जुलुस को भी रोक कर दिखायें. उन्होंने कहा कि चाहे लालू हों या नीतीश या फिर ममता बनर्जी सभी एक ही डीएनए के हैं. गिरिराज ने खास तौर पर बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है और इन नेताओं की राजनीति तुष्टिकरण की राजनीति है.

इसे भी पढ़िए :  मथुरा में शुरू हुई आरएसएस की समन्वय बैठक, मोहन भागवत और अमित शाह भी मौजूद

गिरिराज ने ममता बनर्जी से यह पूछा कि हिंदू हनुमान जयंती भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान और बांग्लादेश में मनायेंगे? उन्होंने कहा कि देश में जहां-जहां भी हिंदू कमजोर हुए हैं सामाजिक समरसता पर इसका प्रतिकुल असर पड़ा है और सामाजिक समरसता टूटा है.

इसे भी पढ़िए :  ट्रिपल तलाक के फैसले को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया स्वागत योग्य