MCD चुनाव : दो वार्डों में टला इलेक्शन

0
MCD

दो प्रत्याशियों के मौत की वजह से MCD के दो वार्ड में पोलिंग टल गई है. ईस्ट दिल्ली के मौजपुर और नार्थ दिल्ली के सराय पीपल वार्ड में वोटिंग बाद में होगी.

आपको बता दें कि दिल्ली MCD चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है और यह शाम 5 बजकर 30 मिनट तक होगी. दिल्ली के लगभग एक करोड़ 30 लाख वोटर 272 पाषर्दों की किस्मत का फैसला करेंगे. एमसीडी चुनाव के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार को खत्म हुआ. प्रचार के दौरान बीजेपी, आप और कांग्रेस ने मतदाताओं का लुभाने के लिए खूब प्रयास किए.

इसे भी पढ़िए :  ओडिशा: भद्रक में सोशल मीडिया बैन, कर्फ्यू अभी भी जारी, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच

साउथ दिल्ली नगर निगम में 985, ईस्ट दिल्ली नगर निगम में 548 उम्मीदवारों और उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 1,004 उम्मीदवार हैं. नार्थ दिल्ली नगर निगम में 1,004 उम्मीदवार मैदान में हैं.

इसे भी पढ़िए :  मप्र : शिवराज के ‘घर’ में एक और किसान ने की आत्महत्या

चुनाव आयोग ने सकुशल चुनाव कराने के लिए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 56 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. पूरे दिल्ली में 13,022 बूथ बनाए गए हैं. इसमें 799 संवेदनशील और 208 अतिसंवेदनशील बूथ हैं. इस बार चुनाव में 40 फीसदी सीटों महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.
बीजेपी पिछले 10 साल से MCD पर काबिज है और इस बार भी जीत दर्ज की कोशिश में लगी हुई है. कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी भी MCD चुनाव में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी है.

इसे भी पढ़िए :  8 साल बाद बैंक ने लौटाए 48 लाख रुपये