मारुती के शो रूम में लगी आग, दो की मौत, 20 गाड़ियां राख

0
मारुती

मुंबई में नवी मुंबई के पास खारघर में मारुती कार के शोरूम में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में शोरूम में खड़ी 20 से ज्यादा गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में 3 घंटे का समय लग गया। जिस शोरूम मों ये हादसा घटा वो 13 मंजिला बिल्डिंग के बेसमेंट में था। ऊपर की मंजिलों में 30 से अधिक परिवार रहते हैं। दमकल कर्मियों ने उन सभी को सही सलामत आग के चंगुल से बाहर निकाल लिया।


बताया जा रहा है कि रविवार को सुबह 5 बजे कुछ लोगों ने खारघर सेक्टर 10 के 13 मंजिला आदित्य प्लेनेट बिल्डिंग के बेसमेंट से धुआं निकलता देखा। प्रत्यक्षदर्शियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बिना देरी किये पुलिस औऱ फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि आग बेसमेंट से कहीं फैल ना जाए। उन लोगों ने किसी भी बड़ी दुर्घटना की संभावनाओं को देखते हुए पूरी इमारत को खाली करवा दिया। लेकिन जबतक वो लोग आग पर पूरी तरह से काबू पाते शोरूम में दो लोगों की मौत हो गई थी। ये दोनों वहीं मारूती के शोरूम में काम करते थे। मृतकों की पहचान जितेंद्र कुमार और कृष्ण कुमार के रूप में की गई है। आग से शोरूम में खड़ी लगभग 20 गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल आग के कारणों के बारे में फायर ब्रिगेड वालों का कहना है कि इस बात की ज्यादा संभावनाएं हैं कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।

इसे भी पढ़िए :  पंचायत ने किसान को सुनाई एक पैर पर खड़े रहने की सजा, सदमे में बुजुर्ग की मौत