यूपी की योगी सरकार ने कई वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा में कटौती की है. इसमें समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हैं. सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव उनके चाचा शिवपाल यादव और पूर्व मंत्री आजम खान की सिक्योरिटी Z+ से घटाकर Y कैटेगरी कर दी गई है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी की सरकार में विधायक रहे कई लोगों की सुरक्षा को वापस ले लिया गया है.
हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती को मिली जेड कैटेगरी की सुरक्षा को बरकरार रखा गया है. वहीं बीजेपी सांसद विनय कटियार को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. पिछली सरकार के 100 से ज्यादा नेताओं की कैटेगरीवाइज सुरक्षा वापस ले ली गई है. वीआईपी कल्चर खत्म करने के तहत सीएम योगी ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम को जरूरत के मुताबिक सुरक्षा देने के निर्देश दिए थे, इसके बाद सभी वीवीआईपी और वीआईपी को मिली सुरक्षा का आंकलन किया गया.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल बत्ती का कल्चर खत्म करने की वकालत की थी. उसके बाद कई नेताओं ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी गाड़ियों से लाल बत्ती उतार ली थी. इसके बाद ही सुरक्षा श्रेणी में भी कटौती की बात होने लगी थी.