बिहार के पूर्णिया में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. शहर के कई प्रतिष्ठानों पर पिछले तीन दिनों से चल रही आयकर विभाग की छापेमारी में अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है.छापेमारी करने गई टीम भी कार्रवाई के दौरान मिली संपत्ति को देख कर दंग रह गई. शहर के मैक्स सेवन अस्पताल समेत 25 जगहों पर पिछले तीन दिनों से आयकर की छापामारी चल रही थी. जानकारी के अनुसार आयकर की छापेमारी में करोंड़ो रुपये नगद , जेवरात और सौ करोड़ के अधिक के जमीन के दस्तावेज जब्त किये गये हैं.
इसके अलावे कई डॉक्टरों और मैक्स सेवन के निदेशकों के दर्जनों बैंक लॉकर भी सील किये गये हैं. इनकम टैक्स ने कई खातों को भी होल्ड कर दिया गया है. मामले में मैक्स सेवन के निदेशक अमित सिन्हा ने बताया कि आयकर विभाग ने मैक्स सेवन के सभी निदेशकों और कई चिकित्सकों के घरों प्रतिष्ठानों में छापेमारी की है.
अगले पेज पर पढ़िए- कहां कहां हुई छापेमारी