भारत इलाज कराने आई दुनिया की सबसे वजनी महिला की बहन ने भारतीय डॉक्टरों पर लगाए ये आरोप!

0
भारत

वजन कम करने और अपने मोटापे का इलाज़ कराने भारत आई इजिप्ट की निवासी दुनिया की सबसे वजनी महिला ईमान अहमद का वजन कम करने में मुंबई के सैफी अस्पताल के डॉक्टर्स को लेकर इमान की बहन ने बयान देकर हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। पत्रिका की खबर के मुताबिक इमान की बहन ने डॉक्टर पर आरोप लगाए हैं कि वो झूठ बोल रहे हैं। शाइमा ने डॉ. लकड़ावाला को झूठा बताते हुए कहा कि लकड़ावाला ने इमान का वजन कम कर उसे ठीक करने का वादा किया था लेकिन यहां तो उसकी हालात और खराब हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी विधायक 5.5 करोड़ की कार से पहुंचे विधानसभा

हालांकि आरोप लगने के बाद डॉ. लकड़ावाला ने इमान के परिवारवालों पर ही आरोप लगा दिए। उनके मुताबिक, इमान के घरवाले उसकी आगे के इलाज में खर्च करने से बचने के लिए ऐसी हरकत कर रहे हैं। यह सब सरासर झूठ है। हमें ब्लैकमेल किया जा रहा है। वर्तमान में उसका वजन 172 किलो है।

इसे भी पढ़िए :  सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण

आपको बता दे कि मिस्त्र की इमान का वजन लगभग 500 किलो था। लकड़ावाला ने उनका वजन घटाने के लिए सारी व्यवस्था करने का दावा किया था, जिसके बाद वह अचानक ही सुर्खियों में आ गए थे।

बता दें कि इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सैफी अस्पताल में महिला का इलाज करने वाले डॉक्टर्स की टीम का कहना है कि सर्जरी के बाद अब ईमान अहमद लगातार दो घंटे तक फिजियोथेरेपी करती हैं, जिससे कि उनके वजन को कम करने में काफी मदद मिली है।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर में सड़क दुर्घटना में दो मरे, 29 घायल

मुंबई के सैफी अस्पताल में चल रहे इस महिला के इलाज़ दो करोड़ की लागत से बनाया अलग वार्ड बनाया गया है। बैरियाट्रिक सर्जरी के बाद अब इमान को लिक्विड डाइट पर रखा गया है। इसके साथ ही फिजियोथैरेपी भी कराई जा रही है।

पत्रिका के सौजन्य से खबर