बिना ऑक्सीजन के 18 मिनट तक जिंदा रह सकता है ये अनोखा जानवर, इसे कभी नहीं होता कैंसर

0
ऑक्सीजन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पूर्वी अफ्रीका के चूहे जिन्हें न्यूड मोल रैट कहा जाता है, बेशक़ दुनिया के सबसे अजीब स्तनधारियों में से एक हैं. वह दर्द महसूस नहीं करता, उसे कैंसर नहीं होता है, वह आगे और पीछे दोनों ओर आराम से दौड़ लेता है और अपने मल को भी खा लेता है. अब शोधकर्ताओं की एक टीम ने इस जीव की एक और खूबी खोजी है जिससे टूथब्रश जैसे दांतों वाला ये जानवर और भी अनूठा हो गया है.बिना बालों वाला ये चूहा बिना ऑक्सीजन के 18 मिनट तक ज़िंदा रह सकता है. ऐसे हालात में कोई भी स्तनधारी या मनुष्य मर जाता है. और ये होता है एक मेटाबॉलिक ट्रिक, यानी पाचन की एक क्रिया से.

इसे भी पढ़िए :  भारत ने रचा इतिहास, देश के सबसे वजनी रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 का प्रक्षेपण

जनरल पब्लिक में प्रकाशित एक लेख के मुताबिक़ जब ऑक्सीजन घटती है तो शरीर ऊर्जा के स्रोत के रूप में ग्लूकोज़ को जलाने से रोक सके और फ्रुक्टोस का उपयोग कर सके ये तंत्र पौधों में देखा जाता है. ये समझना होगा कि कैसे ये जानवर एक मेटाबॉलिक प्रणाली से दूसरी मेटाबॉलिक प्रणाली अपना लेता है, इससे ऑक्सीजन की कमी से होने वाली बीमारियों जैसे दिल का दौरा और स्ट्रोक के मरीज़ों के प्रभावी उपचार में मदद मिल सकती है.

इसे भी पढ़िए :  आपका चहेता व्हाट्सएप हो सकता है बंद !

अगले पेज पर पढ़िए- कम से कम कितने ऑक्सीजन में जिंदा रह सकता है इंसान

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse