योगी सरकार ने यूपी में 15 सरकारी अवकाश पर रोक लगा दी है। अब स्कूल-कॉलेज में महापुरुषों की जयंती पर अवकाश नहीं होगा। इसके साथ ही इन खास दिनों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने महापुरूषों के जन्मदिन या पुण्यतिथि पर दी जाने वाली 15 सार्वजनिक छुट्टियां रद्द कर दीं हैं।
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लखनऊ में प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘कैबिनेट ने महान हस्तियों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर होने वाले 15 सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिए हैं। उस दिन चर्चा, परिचर्चा, निबंध प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों के जरिए छात्रों को महान हस्तियों के बारे में शिक्षित किया जाएगा।’
गौरतलब है कि पिछले दिनों सीएम योगी ने अंबेडकर जयंती पर ऐसे अवकाशों की वजह से शैक्षिक सत्र की अवधि कम होने पर चिंता जताई थी। योगी ने कहा था कि, महापुरूषों की जयंती पर स्कूलों में अवकाश नहीं होना चाहिए बल्कि दो घंटे का विशेष कार्यक्रम कर बच्चों को ऐसे महापुरूषों के बारे में शिक्षित करना चाहिए।
दरअसल उत्तर प्रदेश में 42 सार्वजनिक अवकाश घोषित हैं, जिनमें से कम से कम 17 अवकाश महापुरूषों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर दिये जाते हैं। इनमें से अधिकतर अवकाश पूर्व की समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकारों ने घोषित किये थे।
रद्द की गई छुट्टियां
1-जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती 24 जनवरी
2-महर्षि कश्यप एवं निषादराज महाराजा गुहा जयंती पांच अप्रैल
3-चेटीचंद 29 मार्च
4-हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज का उर्स 14 अप्रैल
5-चंद्रशेखर जयंती 17 अप्रैल
6-परशुराम जयंती 28 अप्रैल
7-लोक नायक महाराणा प्रताप जयंती नौ मई
8-जमातउल विदा (अलविदा-रमजान का अंतिम शुक्रवार) 23 जून
9-विश्वकर्मा पूजा 17 सितम्बर
10-महाराजा अग्रसेन जयंती 21 सितंबर
11-महर्षि वाल्मीकि जयंती पांच अक्तूबर
12-छठ पूजा पर्व 26 अक्तूबर
13-सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव जयंती 31 अक्तूबर
14- ईद-ए-मिला दुन्नबी दो दिसम्बर
15-चौधरी चरण सिंह जयंती 23 दिसम्बर।