फेल हुईं केंद्र सरकार की ये अहम योजनाएं, चिंतित मोदी करेंगे मंथन

0
स्कीमों
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मोदी सरकार उम्मीद के मुताबिक सफलता न पाने वाली स्कीमों पर अब मंथन करना चाहती है। वह यह जानना चाहती है कि आखिर इन स्कीमों को सफलता क्यों नहीं मिली? ब्लैक मनी खुलासा स्कीम, गोल्ड बॉन्ड्स स्कीम, जनधन योजना, न्यू पेंशन स्कीम और एफडीआई बढ़ाने की योजनाओं को ज्यादा सफलता नहीं मिली है। इससे पीएम नरेंद्र मोदी खासे परेशान हैं।

यही कारण है कि मोदी चाहते हैं कि इन स्कीमों की विफलता पर मंथन हो ताकि इन स्कीमों में बदलाव किया जा सके या फिर इनकी जगह नई योजनाएं लाई जा सकें। यही कारण है कि वे अब वित्त मंत्रालय के उच्चाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। इस रिव्यू मीटिंग में वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ-साथ दोनों वित्त राज्य मंत्री रहेंगे। रिव्यू मीटिंग मई के पहले या दूसरे सप्ताह में हो सकती है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली सरकार vs LG मामला : SC ने कहा- आप और एलजी जितना चाहें महाभारत करें, पर इसका खामियाजा जनता न भुगते

पूरी डीटेल के साथ आएं: वित्त मंत्रालय के एक उच्चाधिकारी के अनुसार, सभी उच्चाधिकारियों को इन स्कीमों और इसमें खामियों की डीटेल लाने को कहा गया है। इन योजनाओं की पूरी रूपरेखा तैयार करने में प्रमुख आर्थिक सलाहकार से लेकर रेवेन्यू सेक्रटरी ऑफिस की अहम भूमिका रही है। बावजूद इसके इन स्कीमों को मार्केट और लोगों ने एक तरह से नकार दिया। उनकी तरफ से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई।

इसे भी पढ़िए :  सरकार ने पहली बार माना, पहले भी होती रही हैं सर्जिकल स्ट्राइक

ग्राउंड रिऐलिटी बताएं: यही कारण है कि वित्त मंत्रालयों के उच्चाधिकारियों से कहा गया है कि वे इन स्कीमों की ग्राउंट रिऐलिटी बताएं ताकि भविष्य में इस तरह की स्कीम तैयार करते समय उन गलतियों को दोहराया नहीं जाए।

इसे भी पढ़िए :  अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 16 की मौत कई श्रद्धालु घायल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse