भावुक हुए कुमार विश्वास, कहा आज रात लूंगा कोई बड़ा फ़ैसला, मनीष सिसोदिया ने कहा टीवी पर बयानबाजी ना करें विश्वास

0
कुमार विश्वास

गाजियाबाद : आम आदमी पार्टी में कुमार विश्वास को लेकर छिड़ा अंदरूनी घमासान चरम पर पहुंच चुका है। AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के आरोपों के जवाब में कुमार विश्वास मंगलवार को खुद ही सामने आए और कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। विश्वास ने साथ ही साफ किया कि वह ‘हम भारत के लोग’ विडियो पर माफी नहीं मांगेंगे। विश्वास ने इसके साथ ही पार्टी से अलग होने के संकेत भी दिए। उन्होंने कहा कि वह आज रात तक कोई बड़ा फैसला लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  राम के देश में बनेगा रावण का मंदिर, बौने राम और बलवान रावण की होगी स्थापना

गाजियाबाद में अपने घर पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए विश्वास अमानतुल्लाह पर कार्रवाई न होने से नाराज नजर आए। विश्वास ने कहा कि अमानतुल्लाह ने उन्हें बीजेपी और आरएसएस का एजेंट बताया। ऐसा अगर केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ बोला जाता, तो उसे तुरंत पार्टी से निकाल दिया जाता। इस दौरान भावुक हुए विश्वास ने अमानतुल्लाह को मुखौटा बताते हुए कहा , ‘कल (सोमवार को) उसने (अमानतुल्लाह) जब दोबारा बोला तो मुझे लगा कि यह मुखौटा है और इसके पीछे से कोई और बोल रहा है।’ उन्होंने कहा कि आज रात (मंगलवार) को वह अपने आगे के कदम के बारे में कोई फैसला लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  सरेआम लड़की का हाथ पकड़कर आई लव यू कहना पड़ा महंगा, अब एक साल रहना होगा जेल में

उन्होंने कहा कहा कि 6-7 साल पहले उन्होंने, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल तीनों ने मिलकर आंदोलन का सपना देखा था, लेकिन अब उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। विश्वास ने कहा कि पार्टी में कुछ भी गलत होगा तो वह उसके खिलाफ बोलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में गड़बड़ी, चुनावों में लगातार हार से कार्यकर्ता मायूस हैं और उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस के पूर्व विधायक पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हमलावर, देखें वीडियो

इधर आप में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मनीष सिसोदिया ने कुमार विश्वास पर तंज करते हुए कहा कि वो (कुमार विश्वास) आकर हमसे मिले, टीवी पर बयानबाजी ना करें