दिल्ली
जर्मन पुलिस ने बताया कि विस्फोट की खबरों के बीच उन्होंने एक शरणार्थी आवास केन्द्र तथा देश के शरणार्थी मामलों के कार्यालय की शाखा के पास अधिकारियों की तैनाती की है।
स्थानीय प्रसारक बयेरिशर रूंदफंक ने सूत्रों का हवाला दिए बगैर अपनी खबर में कहा है कि नुरेम्बर्ग शहर के बाहरी हिस्से में जिरंड्रॉफ शरणार्थी केन्द्र के पास कई स्प्रे कैन से भरे सूटकेस में धमका हुआ।
किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
पुलिस ने संवाद समिति डीपीए से कहा कि वे अभी इन खबरों की ना तो पुष्टि कर सकते हैं और ना ही इन्हें खारिज कर सकते हैं।
इस क्षेत्र उत्तरी ब्राविया में है, जहां पिछले 10 दिनों में दो हमले हुए हैं और उनकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है।