अब मुसलमानों को मौलवी समझाएंगे ‘गाय के फायदे’, RSS के एजेंडे को देंगे हवा

0
RSS
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आने वाली पांच और छह मई को RSS से संरक्षण प्राप्त मुस्लिम मंच रुड़की के पास स्थित पीरान कलियर में एक कार्यक्रम में मुस्लिम परिवारों को गाय के फायदे बताकर उसे गोद लेने की अपील करेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान मुलमानों से मदरसों में ‘भारतीय तहजीब’ को सिखाए जाने की भी अपील की जाएगी। इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के मुताबिक दो दिन के इस कार्यक्रम में अयोध्या में बाबरी मस्जिद की विवाद जमीन राम मंदिर बनाने और तीन तलाख पर भी चर्चा की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के इस कार्यक्रम में करीब 300 मौलवी आ सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट ने माना- राहुल गांधी ने बापू की हत्या के लिए RSS को नहीं कहा था हत्यारा

 

पीरान कलियार 13वीं सदी के चिश्तिया सूफी अलाउद्दीन अली अहमद साबिर कलयारी की दरगाह है। इसे सरकार साबिर पाक भी कहते हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक और आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार विवादित विषयों पर मुस्लिम समुदाय के बीच एकराय कायम करना चाहते हैं। कुमार के अनुसार इस बैठक का मकसद मुस्लिम समुदाय के अगुआ लोगों से मिलकर एक राय पर पहुंचना है। कुमार ने अखबार से कहा कि कुरान में भी गाय का मांस खाना मना है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी जी मस्त हैं, जनता त्रस्त है: राहुल गांधी

 

कुमार के अनुसार अरब के लोगों ने बहुत पहले बीफ पर पाबंदी लगा दी थी। बीफ खाने की रवायत मुसलमानों में हाल-फिलहाल की है। कुमार के अनुसार देश में करीब 150 मुस्लिम परिवार गौशालाएं चलाते हैं। कुमार के अनुसार कुरान की शिक्षा देने वाले मदरसों को छात्रों को ‘भारतीय तहजीब’ भी सिखानी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  मध्य प्रदेश में मिनिस्ट्री ऑफ हैपिनेस मंत्रालय का होगा गठन: शिवराज सिंह चौहान

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse