पहलू खान की मौत से खौफज़दा मेव मुस्लिम पंचायत ने की गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग

0
गाय

कथित गौ तस्कर पहलू खान मामले में नए मोड़ के तहत गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कराने में मेव समाज जुट गया है। पहलू खान मामले में बुधवार को अलवर में मेव समाज की ओर से बुलाई गई पंचायत स्तरीय एक बैठक में समाज के लोगों ने इस संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखने का फैसला किया है।

कथित गौरक्षकों द्वारा पिटाई से अस्पताल में हुई पहलू खान की मौत के करीब एक महीने बाद अलवर की मेव पंचायत के मुसलमानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की अपील करने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़िए :  आज की रात होगी ऐतिहासिक, इस विशेष अंदाज में केंद्र सरकार करेगी जीएसटी की घोषणा

बैठक में मेव पंचायत के संरक्षक ने कहा कि मेव समाज में भी बड़ी संख्या में लोग गाय पालते हैं। पहलू भी गाय पालता था, लेकिन उसके साथ जो हुआ, उसके बाद क्या गारंटी है कि हमें भी गोतस्कर समझ नहीं मारा जाएगा। उन्होंने मांग की कि  सरकार गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर दे। सारे विवाद खुद-ब-खुद समाप्त हो जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी 70 सालों की सबसे बड़ी चूक: अरुण शौरी

आपको बता दें कि मेव पंचायत ने स्थानीय प्रशासन द्वारा बुधवार (तीन मई) को अलवर के जिला मुख्यालय बहरोर में रैली निकाने की अनुमति न दिए जाने के बाद बैठक की और ये फैसला किया।

मेव पंचायत के प्रमुख शेर मोहम्मद ने कहा, “हम चाहते हैं कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाये। इससे इस पर और भी पाबंदी आयद हो जाएगी और मरी गाय से चलने वाले अवैध कारोबार पर रोक लगेगी। इससे पूरा मामला हल हो जायेगा।”

इसे भी पढ़िए :  50 दिन बाद भी हालात न सुधरे तो क्या PM जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देंगे: ममता

गौरतलब है कि 55 वर्षीय पहलू खान पर अलवर में कथित गौरक्षकों ने तब हमला किया था जब वो हरियाणा से पशु खरीद कर राजस्थान ला रहे थे। इस घटना में बुरी तरह जख्मी हुए पहलू खान की अस्पताल में मौत हो गई थी। घटना का वीडियो भी सोशल साइटों पर खूब वायरल हुआ था। पहलू खान की हत्या मामले में राजस्थान पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच अभी जारी है।