तीन तलाक पर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। इस प्रथा को बंद करने की मांग हो रही है। कई लोग इस प्रथा का नाजायज फायदा उठाकर कई शादियां कर रहे हैं। यूपी के हाथरस में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। तीन बीवियों को तलाक देकर चौथी शादी करने जा रहे एक शख्स को थाने जाना पड़ा। पहली तीनो बीवियों ने एक साथ आकर चौथी शादी करने से रोक दिया। युवक की तीनो बीवियों ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उन्हें 3 तलाक के जरिए तलाक दिया था। तीनो बीवियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए उन्होंने आरोपी पर अश्लील एमएमएस और एक नाबालिग से रेप के आरोप भी लगाए हैं।
आपको बता दे कि दो दिन पहले एएसपी दिनेश त्रिपाठी के पास तीन महिलाएं अपनी शिकायत लेकर पहुंचीं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 30 वर्षीय दानिश ने पहली शादी साल 2013 में की थी और अपनी पत्नी का अश्लील एमएमएस बना लिया था। पत्नी से लड़ाई होने पर उसने पहली पत्नी और उसके परिवार को एमएमएस दिखाकर पैसे वसूलने लगा। बाद में उसने पहली पत्नी को तीन तलाक कह कर तलाक दे दिया और दूसरी शादी कर ली।
मालूम हो कि महिलाओं द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया है कि युवक की दूसरी शादी केवल एक साल ही चली और उसने दूसरी बीवी को भी छोड़ दिया। एफआईआर में यह भी बताया गया है बताया जा रहा है कि 24 अक्टूबर 2016 को वह अपने एक रिश्तेदार के यहां गया था जहां कथित तौर पर उसने अपनी 15 वर्षीय रिश्ते की बहन का रेप किया। बाद में आरोपी ने पीड़िता से शादी कर ली। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने रेप का अश्लील विडियो भी बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर जबरन पीड़िता से शादी कर ली।