अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हत्या करने की कोशिश की जा रही है।शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने बताया कि अमेरिका की सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (CIA) और दक्षिण कोरिया की इंटेलीजेंस सर्विस (IS) ने तानाशाह किम जोंग उन की हत्या करने का प्रयास किया। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हत्या करने की कोशिश की है।
उत्तर कोरिया ने बताया कि किम जोंग उन को मारने के लिए सीआईए और इंटेलीजेंस सर्विस ने बायो-केमिकल का इस्तेमाल किया, लेकिन सफलता नहीं मिला। हाल ही में अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर किम जोंग उन की हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। बुधवार को उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ ही चीन को भी चेतावनी दी थी कि अगर उसके परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ बयानबाजी करने की कोशिश की, तो ठीक नहीं होगा।
अमेरिका और विश्व समुदाय के प्रतिबंधों और चेतावनी को दरकिनार कर उत्तर कोरिया लगातार परमाणु और मिसाइल परीक्षण कर रहा है।अमेरिका की ओर से कोरियाई प्रायद्वीप में जंगी बेड़ा भेजने पर उत्तर कोरिया ने उसे कड़ी चेतावनी दी थी। उत्तर कोरिया ने साफ लहजे में कहा था कि अगर अमेरिका ने उसको उकसाया, तो वह उस पर परमाणु हमला करने में तनिक में देरी नहीं करेगा।
वहीं उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी कीसीएनए में एक बयान आया है जिसमें कहा गया है कि इस कथित साज़िश में जैव रासायनिक पदार्थों में रेडियोधर्मी पदार्थ और नैनो सबस्टेंस का इस्तेमाल भी शामिल है। इसके अलावा ये भी बताया गया है कि किम जोंग उन को सैन्य परेड और सार्वजनिक कार्यक्रम में निशाना बनाया जा सकता है और इसके बाद इसका असर छह से 12 महीनों तक नहीं दिखेगा।