लाहौर के मियां मीर अस्पताल में एक गैर-मुस्लिम के साथ होता है अत्याचार

0
लाहौर
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

लाहौरः लाहौर के एक सरकारी अस्पताल में एक गैर मुस्लिम को जबरदस्ती कुरान पढ़ने के लिए कर्मचारियों को मजबूर कर रहे है, वे सुबह की सभा के दौरान पवित्र कुरान की आयत पढ़ें या फिर पूरे दिन के लिए गैरहाजिर रहें। ऐसा ना करने पर उस व्यक्ति पर अत्याचार किया जाता हैं।

इसे भी पढ़िए :  श्रीलंका भी नहीं लेगा सार्क सम्मेलन में हिस्सा

आपको बता दे कि ये मामला पाकिस्तान एक मियां मीर अस्पताल में हुए गैर-मुस्लिम के साथ अत्याचार किया जा रहा हैं। वहां के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मुहम्मद सरफराज ने सुबह की सभा में शामिल नहीं होने वाले एक ईसाई कर्मचारी को कथित तौर पर थप्पड़ मारा था। और उस गैर मुस्लिम को जबरदस्ती कुरान पढ़ने के लिए कर्मचारियों को मजबूर कर किया जा रहा है। मीडिया के मुताबिक इस घटना के बाद सभी वहा जुट हुए कर्मचारियो ने इस घटना पर जमकर विरोध किया गया। अस्पताल के मार्शल नाम के एक ईसाई कर्मचारी ने कहा, ‘चिकित्सा अधीक्षक का कदम पाकिस्तान के संविधान का उल्लंघन है।

इसे भी पढ़िए :  वार के आसार: 'रूस और अमेरिका में सैन्य टकराव बस एक इंच दूर'