पाकिस्तान में ऑनर किलिंग: दूसरी जाति में शादी की तो फैमिली ने मार डाला

0

लाहौर:पाकिस्तान में फिर ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। सामिया शाहिद नाम की ब्यूटी थेरेपिस्ट की हत्या का उसके परिवार वालों और एक्स हसबैंड पर आरोप लगा है। सामिया मूल रूप से पाकिस्तानी थी, उसने ब्रिटेन की सिटिजनशिप ली थी। वह अपने पति सैयद मुख्तार काजिम के साथ दुबई में रह रही थी। आरोप है कि दूसरी जाति में शादी करने से नाराज फैमिली वालों ने उसका मर्डर कर दिया।

सामिया शाहिद की फाइल फोटो

बीमार पिता को देखने के लिए आई थी पाकिस्तान
सामिया की मां ने 11 जुलाई को फोन करके उसे पाकिस्तान बुलाया था। उन्होंने कहा था कि उसके पिता काफी बीमार हैं। सामिया 14 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची थी। पाकिस्तान पहुंचने पर उसने अपने शौहर मुख्तार को फोन करके बताया कि उसके पिता बिल्कुल ठीक हैं, उन्हे कोई बीमारी नही है। साथ ही उसने ये ही बताया कि उसे जान का खतरा महसूस हो रहा है। 20 जुलाई को सामिया का फोन स्विच ऑफ था, जिसके बाद काजिम ने सामिया के कजिन मोबीन से कॉन्टैक्ट किया। मोबीन ने बताया कि हार्ट अटैक से सामिया की मौत हो गई।  खबर मिलते ही काजिम 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंच गए थे।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान की अदालत ने रद्द किया जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला

काजिम ने 23 जुलाई को सामिया के पिता चौधरी शाहिद, मां इम्तियाज बीबी, बहन मादिहा शाहिद, कजिन मोबीन और पूर्व पति चौधरी शकील के खिलाफ पाकिस्तान पीनल कोड के सेक्शन 302, 34 और 109 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई।आरोप है कि इन सभी ने मिलकर सामिया का मर्डर कर दिया।  इस मामले में ब्रिटेन के एक सांसद ने नवाज शरीफ को लेटर लिखकर हस्तक्षेप करने के लिए कहा है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में 'जलील' हुए पाकिस्तानी राजदूत, कश्मीर मुद्दे पर कर रहे थे चुगली

फैमिली ने कहा- दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
पंजाब प्रोविन्स के ढोक पंडोरी गांव में रहने वाले आरोपियों का कहना है कि दिल का दौरा पड़ने से सामिया की मौत हुई।  सामिया के पिता ने 20 जुलाई को मांगला पुलिस स्टेशन में उसकी मौत की जानकारी दी थी।  पुलिस ने सामिया के पिता को हिरासत में लिया था, लेकिन शुरुआती पूछताछ के बाद छोड़ दिया।  मांगला पुलिस के एक अफसर ने बताया कि डेड बॉडी के सैम्पल्स लाहौर की फोरेंसिक लैब में भेजे गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी कलाकारों का वीजा बंद कर देना चाहिए: इरफान खान
पति सैयद मुख्तार काजिम के साथ सामिया

आपको बता दे कि सामिया की ये दूसरी शाद्दी थी। वेस्ट यॉर्कशायर के ब्रेडफोर्ड की सामिया ने अपने कजिन शकील से पहली शादी की थी, लेकिन मई 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद उसने सितंबर 2014 में तक्षशिला के सैयद मुख्तार काजिम से शादी कर ली थी।
काजिम ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि उसके घरवालों ने ही मर्डर किया है।

इधर ब्रेडफोर्ड से ब्रिटिश पार्लियामेंट के मेंबर नाज शाह ने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से इस मामले में दखल देने को कहा है। नाज शाह ने नवाज को चिट्ठी में लिखा, “अगर यह ऑनर किलिंग है तो सामिया को इंसाफ मिलना चाहिए, ताकि दोबारा किसी के साथ ऐसा न हो।”