फिल्म ‘दंगल’ में गीता फोगाट का किरदार निभाने फातिमा सना शेख को इतनी बड़ी फिल्म में काम करने के बावजूद ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में काम मिलना काफी संघर्षपूर्ण रहा। फातिमा ने बताया कि उन्होंने बचपन में मैंने’चाची-420′ में किया था और इसके बाद उन्हें फिर संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने कई ऑडिशन दिए। उन्होंने जो भी पाया है, वह संघर्ष करके पाया है।
फातिमा के मुताबिक, “दंगल’ के बाद मुझे फिर शुरुआत करनी पड़ी। ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के लिए भी मुझे कई चरणों में ऑडिशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।” इस फिल्म के लिए उन्होंने तलवारबाजी और तीरंदाजी सीखा है, इसमें वह योद्धा के रूप में नजर आएंगी।
‘दंगल’ में गीता फोगाट का किरदार निभाकर मशहूर हुईं अभिनेत्री फातिमा सना शेख का कहना है कि आमिर खान और अमिताभ बच्चन अभिनीत यशराज फिल्मस की आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में उन्हें काम पाने के लिए नए सिरे से शुरुआत करनी पड़ी और कई बार ऑडिशन देना पड़ा।
फातिमा ने करियर की शुरुआत में ही यशराज फिल्मस की फिल्म में हीरोइन बनने पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब उन्हें हैरान करता है। अभिनेत्री इस नए मौके को ईश्वर का आभार मानती हैं। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार फातिमा ने कहा, ‘यह एक बहुत बड़ी फिल्म है और बहतरीन प्रोडक्शन हाउस में से एक की फिल्म है और साथ ही यहां एक (आमिर खान) और अमिताभ सर भी हैं। मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं।’ फामिता ने यह भी साफ किया है कि आमिर खान ने इस फिल्म में उन्हें यह रोल दिलाने में कोई मदद नहीं की है और वह ऐसा करते भी नहीं हैं।