बिहार के नवादा में पैसे का लालच देकर नाबालिग का महज 15 हजार रुपये में सौदा करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला रजौली का है जहां 30 वर्षीय पुरुष के हाथों एक नाबालिग को बेच दिया गया.रजौली के कर्मा खुर्द गांव की रहने वाली चमेलिया देवी की बेटी का सौदा मानव तस्करों के दलालों ने 15 हजार रुपये का लालच देकर कर दिया. इसके बाद जब रजौली शिव मंदिर में नाबालिग की शादी असम के रहने वाले 30 वर्षीय युवक के साथ करायी जा रही थी तभी पुलिस और तटवासी समाज को इसकी भनक लगी.
पुलिस ने इस दौरान मंदिर में छापा मार कर मौके से दलाल के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया. लड़की की मां चमेलिया देवी ने बताया कि हम लोग गरीब हैं और पैसे की लालच ने हमने बेटी का रिश्ता महज 15 हजार रुपये में तय कर दिया. इस रिश्ते को तय करवाने वाली युवती गांव की ही रिंकू देवी है. उसके पति हरियाणा में कार्यरत हैं और पीड़ित परिवार ने उसी पर रिश्ता तय करवाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने रिंकू देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पूरे मामले को रजौली थाना में केस दर्ज करा दिया गया है और पुलिस इस धंधे में शामिल दूसरे सदस्यों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है.
































































