सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र की कार्यवाही का पहला दिन था। राज्यपाल राम नाईक ने जैसे ही बोलना शुरू किया, विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के विधायकों ने राम नाईक के आगे कागज के टुकड़े फेंके। विपक्ष ने यह हंगामा राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर किया है। बता दें कि सोंमवार (15 मई) से नई विधानसभा का सत्र प्रारंभ हुआ है। सत्र का पहली बार डीडी पर लाइव प्रसारण किया गया।
#WATCH Opposition protests in UP Assembly over law & order situation in the state; raised slogans on first day of the session pic.twitter.com/ZKj0YliKha
— ANI UP (@ANINewsUP) May 15, 2017
Pandemonium in Uttar Pradesh assembly over law and order situation in the state. pic.twitter.com/vHzuFIafRZ
— ANI UP (@ANINewsUP) May 15, 2017