60 हजार का आईफोन 40 हजार में खरीदना है? यहां है ऑफर

0
आईफोन

अमेजन इंडिया आईफोन 7 के लिए खास ऑफर पेश कर रही है. कंपनी इसके 32GB वेरिएंट को 39,499 रुपए में पेश कर रही है, जिसकी बाजार में कीमत 60,000 रुपये है. ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर सेल के दौरान कई कैटेगरी पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं. फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग 10 सेल में स्मार्टफोंस पर 80% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि, अमेजन की ग्रेट इंडियन सेल 14 मई को ही खत्म हो चुकी है, लेकिन आईफोन 7, 32GB पर ये ऑफर कल दोपहर 2 बजे से शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़िए :  बड़ी-बड़ी कंपनियों को पछाड़कर, इस टॉफी के नमकीन स्वाद ने मचाई धूम, 2 साल में कमाए 300 करोड़

ध्यान रहे कि ये ऑफर सिर्फ अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए है. अगर आप प्राइम मेंबर नहीं हैं तो सिर्फ 500 रुपये में आप एक साल के लिए प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं. अमेजन इस फोन पर EMI का ऑप्शन भी दे रही है. ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर कंज्यूमर्स इसे हर महीने 4,197 रुपये की 12 EMI देकर खरीद सकते हैं.

इसे भी पढ़िए :  इन हावई मार्गों पर मात्र 900 रुपये में करें यात्रा, इंडिगो का खास ऑफर