शर्मनाक : अस्पताल में चूहों ने कुतर डाली नवजात की उंगली, रेबीज होने का खतरा

0
अस्पताल

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल में एक नवजात बच्ची को चूहे ने काट लिया. इस मासूम पर अब रेबीज होने का खतरा मंडरा रहा है. इसी अस्पताल में दो दिन पहले एक महिला ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया था.जानकारी के अनुसार, सुनीता नाम की प्रसूता ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया था. प्रसूति के बाद से मां और नवजात दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. मंगलवार रात को मैटरनिटी वार्ड में सुनीता की बच्ची को चूहे ने काट लिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़िए :  शिमला में बड़ा सड़क हदसा, नदी में बस गिरने से 45 लोगों की मौत

परिजन उसे तत्काल ड्यूटी डॉक्टर के पास लेकर गए. आरोप है कि ड्यूटी डॉक्टर ने उचित इलाज करने के बजाए बाजार से एक दवाई लाकर लगाने की सलाह दे दी. वहीं, मामला सामना आने के बाद एसएनसीयू में पदस्थ चिकित्सक डॉक्टर प्रियंका बंसल का कहना है कि नवजात बच्चों को चूहे द्वारा काटे जाने से उन्हें रेबीज का खतरा रहता है. ऐसे बच्चों को तुरंत वैक्सीनेशन की जरूरत होती है.

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी- एक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी दूसरे ने किया आत्मदाह का प्रयास-पढ़िए पूरा मामला

मैटरनिटी वार्ड में भर्ती प्रसूताओं का कहना है कि यहां चूहों की खासी भरमार है जो रात के समय तेजी से हमला बोलते हैं. ड्यूटी पर तैनात नर्स भी चूहों की वजह से परेशान है लेकिन उनके पास भी इससे निपटने के लिए कोई विकल्प मौजूद नहीं है.

इसे भी पढ़िए :  प्रेमी के लिए पति को लूटा, जानिए फिर प्रेमी ने क्या किया