खाट सभा में लुट गये राहुल, पहले लुटी खटिया….अब ठुक गया जुर्माना

0
खाट सभा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाधी की खाट सभा में लगातार लुट रही खाटों से अब उन्हें भरना पड़ेगा जुर्माना। दरअसल देवरिया से दिल्ली किसान यात्रा के दौरान खाट सभाओं में 5000 खाटों का इस्तेमाल होना था। जबकि इस दौरान 9000 से ज्यादा खाटें टूट गईं या लुट गईं। जिसके चलते कांग्रेस को इनके किराए से ज्यादा तो वेंडर को मुआवजा देना पड़ गया।

इसे भी पढ़िए :  राज बब्बर ने कहा, यूपी कर्जमाफी में राहुल गांधी की अहम भूमिका

जहां ये खाट 10 रूपये प्रति दिन के किराये पर मंगाई गई थी वहीं अब इनका एक हजार रुपये प्रति खाट मुआवजा देना पड़ा। वेंडर द्वारा खाट के टूटने या चोरी होने पर हर्जाने की रकम हजार रुपये बताई गई थी। अलग अलग खाट सभाओं के दौरान देवरिया में 1700, मिर्जापुर में 1500 और वहीं सोनभद्र में 1600 खाट लुटीं।

इसे भी पढ़िए :  UP बना भारत का पहला राज्य जहां सभी जिलों में पुलिस की ट्विटर सेवा शुरू

आपको बता दे राहुल की सबसे पहली खाट सभा देवरिया में हुई थी। यहां करीब 1700 खाट लगाई गई थीं। पहली ही सभी में सारी खाटें किसान लेकर चले गए थे। इस दौरान कई खाट टूट भी गईं। इसके बाद कुशीनगर में हुई सभा में किसान खाट तो नहीं ले गए, लेकिन यहां कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब किसान आयोजन से निकलने लगे तो कई खाट टूट गईं। ऐसा ही दूसरी जगहों पर भी हुआ।

इसे भी पढ़िए :  राहुल ने RBI पर बोला हमला पर निशाने पर थे पीएम मोदी, जानें क्या बोले कांग्रेस के कुंवर