इंडोनेशिया में मादक पदार्थ मामले में तीन विदेशियों को मौत की सजा

0

सिलाकैप, 28 जुलाई :एएफपी: इंडोनेशिया ने मादक पदार्थ से जुड़े अपराध के मामले में दोषी ठहराए गए एक स्थानीय और तीन नाइजीरियाई नागरिकों को आज मौत की सजा दे दी।

इसे भी पढ़िए :  क्यों छोटी सी बात पर लोग जान लेने पर उतारू हो जा रहे हैं? देखिए क्या कहते हैं दिल्ली वाले और क्या है मनोचिकित्सक की राय

सामान्य अपराध मामलों के उप अटार्नी जनरल नूर राचमाद ने संवददाताओं को बताया कि इन लोगों को मध्यरात्रि के ठीक बाद मौत की सजा दी गई।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का फायदा, भारत में ड्रग्स की बिक्री हुई बिल्कुल खत्म

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया एक भारतीय सहित 10 अन्य दोषियों को मौत की सजा क्यों नहीं दी गई।

इसे भी पढ़िए :  इंडोनेशिया ने आतंकवादी हमला विफल किया, छह आतंकवादी गिरफ्तार