बाबरी विध्वंस मामला: राम विलास वेदांती, चंपत राय के साथ तीन और लोगों ने किया CBI कोर्ट में सरेंडर

0
सरेंडर

शनिवार (20 मई) को लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में राम विलास वेदंती, चंपत राय, बीएल शर्मा, महंत नृत्य गोपाल दास और धर्मेंदास ने सरेंडर किया। पूर्व बीजेपी सांसद वेदंती ने अप्रैल में कहा था कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस में लाल कृष्ण आडवाणी का कोई रोल नहीं था। वेदंती ने कहा था कि उन्होंने बाबरी मस्जिद को गिराया था। तब मीडिया से बात करते हुए वेदंती ने कहा था, ‘आडवाणी का बाबरी मस्जिद में कोई रोल नहीं था। मैंने उसको नीचे गिराया था।’

इसे भी पढ़िए :  छत्तीसगढ़ PSC 2003 परीक्षा: HC ने फिर से मेधा सूची तैयार करने का दिया आदेश  

बता दे की वेदंती उन 13 लोगों में शामिल थे जिनपर सीबीआई ने बाबरी मस्जिद गिराने का आरोप लगाया था।16वीं शताब्दी में बनी उस मस्जिद को 6 दिसंबर 1992 को गिरा दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  अगर सुप्रीम कोर्ट ने खिलाफ़ में फैसला सुनाया तो ये है शशिकला का प्लान बी