उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो युवकों की बेरहमी से पिटाई की। उन्होंने दोनों युवकों के कपड़े उतार दिए और फिर बेल्ट से पिटाई की। इनकी पिटाई सिर्फ़ इसलिए हुई क्योंकि वे अपनी मित्र से मिलने आए थे। दोनों युवकों की महिला से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी और वे उसी महिला से मिलने के लिए गए।
इस दोनों युवक रहम की गुहार लगाते रहे लेकिन बजरंग दल के बेलगाम कार्यकर्ताओं की ने उन पर दया नहीं की। हैरानी की बात ये है कि पुलिस ने भी इस मामले में पीड़ित युवकों के ख़िलाफ़ ही चालान काट दिया। हालांकि आरोपियों के ख़िलाफ़ भी सिर्फ़ चालान ही काटा गया है।