बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, साइबर सिटी में महाजाम, नोएडा एक्सप्रेस वे पर लगा 7 किमी लंबा जाम

0
प्रतिकात्मक फोटो

गुड़गांव में महाजाम से मुसीबत अभी भी जारी है। शुक्रवार दोपहर बाद से फिर से शुरू हुई बारिश के कारण मुसीबत और बढ़ सकती है। इलाके में एहतियातन धारा 144 लागू है। पुलिस ने दिल्ली के लोगों से गुड़गांव की तरफ नहीं आने की अपील की है, डीजी ने बैठक के बाद एडवाइजरी भी जारी की है। वहीं नोएडा में महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 135 तक भारी जाम लगा हुआ है। भारी बारिश ने लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी है। नोएडा एक्सप्रेस वे पर भी 7 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। सड़कों पर गाड़ि‍यों की अंतहीन कतार नजर आ रही है।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल का बुरा हाल: सुबह दिल्ली में दुर्गती, दोपहर को पंजाब में फजीहत

सड़क पर गुरुवार शाम 6 बजे से लगे महाजाम के मद्देनजर गुड़गांव के कई स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। एनएच-8 और सोहना रोड पर सबसे अधि‍क और लंबा जाम लगा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, इफको चौक से जाम हट गया है, लेकिन हीरो होंडा चौक पर अभी भी जाम लगा हुआ है। हालात से निपटने के लिए मुख्य सचिव ने जिम्मेदार विभागों साथ की बैठक की। गुड़गांव पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि अगर वह दिल्ली से सड़क के रास्ते गुड़गांव की तरफ आ रहे हैं तो न आएं।

इसे भी पढ़िए :  नोएडा में आज ROADIES का ऑडिशन, किस्मत आजमाने के लिए हजारों युवा आधी रात से जमा

गडकरी ने NHAI को दिए निर्देश

जाम के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष से बात की है। मंत्री ने निर्देश दिया है कि एनएचएआई के अधि‍कारियों को तत्काल एनएच-8 पर भेजा जाए। इसके साथ ही प्राधि‍करण के दल को राज्य के कर्मचारियों के साथ मिलकर जाम हटाने में मदद करने को कहा गया है। एनएचएआई के चेयरमैन डवलपमेंट पर रिपोर्ट बनाकर गडकरी को सौंपेंगे।

इसे भी पढ़िए :  DND रहेगा टोल फ्री, सुप्रीम कोर्ट ने दिया कंपनी को झटका, CAG को ऑडिट करने के निर्देश